ताजा खबरे
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines Newsबीकानेर : देर रात बज्जू तेजपुरा में लगी आगनौतपा इतनी तारिख से, राजस्थान के मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देश
IMG 20210913 125528 7 चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने की इस्तीफे की पेशकश Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार के नए मंत्रिमंडल का काउंटडाउन शुरू। गहलोत मंत्रिमंडल के तीन सदस्य चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजकर इस्तीफे की पेशकश कर दी है और संगठन में काम करने की इच्छा जताई है। रघु शर्मा गुजरात और हरीश चौधरी पंजाब के प्रभारी है। जबकि डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष है। तीनों मंत्रियों ने एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले को देखते हुए इस्तीफे की पेशकश की है।

इस बीच राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन भी आज जयपुर पहुंच गए है। एयरपोर्ट पर सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविेन्द डोटासरा से उनकी मुलाकात हुई और उसके बाद तीनों नेता सीएमआर चले गए। हालांकि माकन कल कांग्रेस की ओर से मनाए जाने वाले किसान विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए है लेकिन उनकी यात्रा को इन इस्तीफों के बाद मंत्रिमंडल पुर्नगठन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कल कयास लगाए जा रहे हैं कि 21 या 22 नवम्बर को मंत्रिमंडल का शपथग्रहण हो सकता है। क्योंकि कल राज्यपाल कलराज मिश्र अपने उत्तरप्रदेश की यात्रा पूरी कर जयपुर लौट रहे हैं। कल कांग्रेस की ओर से कृषि कानून वापस लेने पर किसान विजय दिवस मनाया जाएगा। सिविल लाइन फाटक पर सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें गहलोत, डोटासरा , माकन सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।


Share This News