Thar पोस्ट, जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार के नए मंत्रिमंडल का काउंटडाउन शुरू। गहलोत मंत्रिमंडल के तीन सदस्य चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र भेजकर इस्तीफे की पेशकश कर दी है और संगठन में काम करने की इच्छा जताई है। रघु शर्मा गुजरात और हरीश चौधरी पंजाब के प्रभारी है। जबकि डोटासरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष है। तीनों मंत्रियों ने एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले को देखते हुए इस्तीफे की पेशकश की है।
इस बीच राजस्थान के प्रभारी महासचिव अजय माकन भी आज जयपुर पहुंच गए है। एयरपोर्ट पर सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविेन्द डोटासरा से उनकी मुलाकात हुई और उसके बाद तीनों नेता सीएमआर चले गए। हालांकि माकन कल कांग्रेस की ओर से मनाए जाने वाले किसान विजय दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए है लेकिन उनकी यात्रा को इन इस्तीफों के बाद मंत्रिमंडल पुर्नगठन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कल कयास लगाए जा रहे हैं कि 21 या 22 नवम्बर को मंत्रिमंडल का शपथग्रहण हो सकता है। क्योंकि कल राज्यपाल कलराज मिश्र अपने उत्तरप्रदेश की यात्रा पूरी कर जयपुर लौट रहे हैं। कल कांग्रेस की ओर से कृषि कानून वापस लेने पर किसान विजय दिवस मनाया जाएगा। सिविल लाइन फाटक पर सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें गहलोत, डोटासरा , माकन सहित अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।