ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 7 पुलिस ने जब्त की एक दर्जन  मोटर साइकिलें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में पुलिस अब बदमाशों व चोरों को बख्शने के मूड में नहीं है। बीकानेर में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 7 मोटरसाइकिलें बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नयाशहर थाना पुलिस टीम ने एक वाहन चोर को पकड़ा है। जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकि ल भी बरामद की है। थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के अनुसार पुलिस ने मदीना मस्जिद के पास रहने वाले 21 वर्षीय जहीर उर्फ बाबू को पकड़ा है। जिसने मोटरसाइकिल RJ 07 GS 6256 चुराना कबूल भी लिया है। उसकी निशानदेही पर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है। इस कार्यवाही में हैड कानि रणवीर सिंह, कानि प्रहलाद, रामकिशन भी शामिल रहे।  जहीर उर्फ बाबू ने मो फारूक नाम के व्यक्ति की बाइक चोरी की थी। जो उसके घर के आगे खड़ी थी।

byke पुलिस ने जब्त की एक दर्जन  मोटर साइकिलें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

दूसरी ओर नापासर थाना पुलिस ने भी एक बाइक चोर को पकड़कर उससे 6 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है। थानाधिकारी जसवीर कुमार की अगुवाई में गठित टीम ने गुसाईसर निवासी 23 साल के गिरधारीराम नायक को पकड़ा है। उसके घर से 6 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है। टीम में सहायक उपनिरीक्षक संतोष नाथ,कानि सुरेन्द्र कुमार,कानि संदीप कुमार,सतीश कुमार शामिल रहे। इसमें संदीप कुमार की विशेष भूमिका रही। दोनों ने पूछताछ की जा रही है।

यह है सूची

क्र.सं. मोटरसाईकिल इंजन नम्बलर चैसिस नम्बार
01 हीरो स्प लेन्डिर प्लस HA10AGK4L16921 MBLHAW090K4L10274
02 हीरो एचएफ डीलक्स4 HA11EJE4C06916 MBLHA11ATG4C070
03 बजाज डिस्कवर PAZPDF02281 MDQA51BZ3DPF29272
04 होण्डा सिडी 110 डिलक्स JC67E84104680 ME4JC677LH8099870
05 हीरो स्प लेन्डिर प्लस HA10EA99F016589 MBLHA10EJ99F01945
06 हीरो स्प लेन्डिर प्लस HA11ENJ4C10567 MBLHA10A1EHA030


Share This News