ताजा खबरे
IMG 20240320 165529 पुलिस ने एनएसयूआई पदाधिकारियों पर किया लाठीवार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़। बीकानेर में आज एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष के साथ जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने आए छात्रों को बेरिकेडिंग पास रोकने की बात को लेकर झड़प हो गई। छात्र बेरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया। इस लाठी चार्ज में डूंगर कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा के सिर पर लगी चोट लगी तो जिलाध्यक्ष किशन गोदारा भी घायल हो गए। आख़िरकार छात्र बेरिकेडिंग को तोड़कर कलेक्ट्रट के अंदर सड़क पर बैठ गए। पुलिस ने छात्रों को बहार निकलने के लिए फिर लाठियां भाजी इसमें कई छात्रों के चोट आई। बाद में पुलिस ने घायलों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भेजने के साथ कई छात्र नेताओ को गाड़ी में बैठाया। प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा छात्र अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर गांधी पार्क से जिला कलेक्ट्रट ज्ञापन देने आए थे जिसमे अग्निवीर योजना को बंद करने की मांग भी थी लेकिन पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग रखी है।


Share This News