ताजा खबरे
बीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरल
IMG 20210920 010730 2 50 दिन बाद मिली दोनों बहिनें, 10 हज़ार पुलिस कर्मी कर रहे थे तलाश ! Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज जयपुर। सामाजिक ढांचा बदल गया है। जो चला आ रहा था, वह नही चल रहा। युग भी अब आर्थिक हो चला है। जो यूरोप के देशों में होता है वह भारत में भी हो रहा है। पुलिस को आखिर उन दोनों बहिनों को ढूढने में कामयाबी मिल ही गई जो राजस्थान की राजधानी जयपुर की 50 दिनों से लापता थी। पुलिस ने लखनऊ से दोनों बहनों को दस्तयाब किया। पुलिस के अनुसार पिछले डेढ़ महीने से दोनों बहनें लखनऊ में डोर टू डोर मार्केटिंग कर रही थी। जयपुर में वकीलों के  प्रदर्शन के बाद पुलिस दोनों बच्चियों तलाश करने में लगी हुई थी। इसके लिए करीब  10 हजार पुलिसकर्मी बच्चियों को खोजने में जोर-शोर से जुटे थे दोनों बच्चियां महेश नगर थाना इलाके से 3 फरवरी को लापता हो गई थी। पुलिस ने बच्चियों को खोजने के लिए एसआईटी टीम का भी गठन किया था। जयपुर पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव रोजाना मामले की माॅनटरिंग कर रहे थे। बच्चियों के मिल जाने के बाद पुलिस ने राहत ली है। पुलिस दोनों बच्चियों को जयपुर ला रही है। दोनों बहनें लखनऊ में डोर टू डोर घरेलू सामान बेच रही थी। उनकी चारबाग मीनार रेलवे स्टेशन पर  ट्रेन से उतरते ही सीसीटीवी फुटेज पुलिस को हाथ लग गई। दोनों बहनों ने खुद की इच्छा से ही घर से जाने की बात कही है। 

10 हजार का इनाम था

पुलिस ने दोनों बहनों भावना और रमा को दस्तयाब करवाने की सही सूचना देने पर  10 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। डीजीपी एमएल लाठर ने 21 मार्च को  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा के नेतृत्व में 16 सदस्यीय विशेष जांच दल एसआईटी का गठन किया था। दोनों बेटियों के लापता होने के मामले में कोई भी सुराग नहीं लगने से नाराज  सत्र न्यायालय के वकीलों ने  21 मार्च को अंबेडकर सर्किल के पास जनपथ मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था। वकीलों का कहना था कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। महेश नगर थाना क्षेत्र से नाबालिग बहने 3 फरवरी को अपने स्कूल से लापता हो गई थी। 


Share This News