Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के शनि मंदिर पवनपुरी में पूजा कर रहे व्यक्ति के साथ मारपीट करने पर मामला दर्ज हुआ है। मामले के अनुसार 18 नवम्बर की शाम को मंदिर में पूजा पाठ कर रहे व्यक्ति के साथ मारपीट की। इस सम्बंध में व्यास कॉलोनी थाने में उदासर निवासी रामचन्द्र ने किशन, रूबी, पूजा, आदेश व 5-6 अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि, में अपने पैतृक मंदिर शनि मंदिर में पूजा पाठ कर रहा था। जिसके चलते गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।