Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर के सदर थाना इलाके में रविवार को ट्रेन की चपेट में आएं युवक की इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस में केस दर्ज हुआ है। इस मामले में मृतक के भाई प्रदीप खिलेरी ने मृतक गोपीराम की पत्नी संतोष व सुनील विश्नोई नाम के व्यक्ति पर उसके भाई को प्रताडि़त करने का मामला दर्ज करवाया है। मृतक गोपीराम ने इन दोनों से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। गोपीराम खिलेरी ने रविवार दोपहर ट्रेन की चपेट में आ गया था। जिसे गंभीर हालत में पीबीएम में भर्ती करवाया गया। जहां उसने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद उसके भाई ने आज सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।