ताजा खबरे
IMG 20240320 090007 देर रात जुआरियों पर कार्रवाई, लाख रुपये जब्त Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर जिला पुलिस की स्पेशल सेल (डीएसटी) ने मंगलवार देर रात्रि जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक लाख से अधिक राशि बरामद करते हुए करीब एक दर्जन जुआरियों को धर दबोचा है। इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने में डीएसटी के कांस्टेबल लखविंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात्रि डीएसटी व नयाशहर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक नयाशहर थाना इलाके में काफी समय से जुए सट्टे खेलने की बात सामने आ रही थी। इस पर डीएसटी के कांस्टेबल लखविंद्र सिंह ने इलाके में पैनी नजर रखनी शुरू कर दी, और जैसे ही टारगेट फिक्स हुआ,डीएसटी व नयाशहर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए फौरन इलाके में घेराबंदी करके छापेमारी की तो एक बाड़े में जाजम लगाकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे जुआरियों की गैंग को पुलिस टीम ने चारों तरफ से घेर लिया। जुआरियों के पास से पुलिस ने करीब 1,02,080 राशि के साथ 11 जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


Share This News