Thar पोस्ट, बीकानेर। प्रदेश में कोरेाना गाइडलाइन एवं निर्देशों के चलते इस बार बीकानेर में रावण दहन नहीं होगा। जानकारी में रहे कि दशहरे पर बीकानेर में चार बड़े रावण दहन आयोजन होते हैं और पिछले साल भी रावण दहन कोरोना के कारण नहीं हो सका था। डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में सबसे बड़ा आयोजन होता है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग रावण दहन देखने के लिए पहुंचते हैं। इसमें बच्चों की संख्या सर्वाधिक होती है। इसके अलावा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के मैदान में भी रावण दहन होता है। गंगाशहर-भीनासर में वर्षों से रावण दहन हो रहा है, वहीं कुछ साल पहले धरणीधर मैदान पर भी रावण दहन शुरू किया गया। इन चारों स्थानों पर इस बार बड़े स्तर पर रावण दहन का कार्यक्रम नहीं होगा। दशहरा से पहले बीकानेर कलक्टरी परिसर में आयोजकों की मीटिंग होती है। जिसमें दशहरा आयोजन के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाती है। इस बार न तो ये मीटिंग हुई और न ही सहायता राशि वितरण का कार्यक्रम हुआ। आमतौर पर करणी सिंह स्टेडियम और मेडिकल कॉलेज ग्राउंड पर आयोजन के लिए ही प्रशासन आर्थिक सहायता देता रहा है। रावण दहन नहीं होने का एक कारण ये भी है कि इस बार राज्य सरकार ने पटाखों की खरीद व बेचने पर रोक लगा रखी है। ऐसे में रावण दहन में उपयोग होने वाले पटाखे भी उपलब्ध नहीं हो रहे। बीकानेर में इस बार पटाखों की दुकान के लिए लाइसेंस भी नहीं दिए जा रहे हैं। आमतौर पर सौ से ज्यादा दुकानों को लाइसेंस दिए जाते हैं लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
रोक के बाद भी छूटे पटाखे
पिछले साल भी पटाखों पर रोक थी लेकिन इसके बाद भी जमकर आतिशबाजी हुई थी। तब तो लोगों के पास स पिछले साल के बचे हुए पटाखे काम आ गए थे लेकिन इस बार भी ऐसा ही होता नजर आ रहा है
Thar पोस्ट, बीकानेर। आशापुरा मंदिर पोकरण के लिए पुष्करणा स्टेडियम के मुख्य द्वार के सामने से बसे रवानगी हुई है माँ के परमभक्त फूसाराम जी पवार ने बस को हरी झंडी दी । बस लगभग 6 बजे पोकरण माता के दरबार मे पहुचेगी । आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट पोकरण(बीकानेर) के ट्रस्टी राजकुमार व्यास ने बताया कि शारदीय नवरात्रा के अवसर पर माता के दरबार मे नवरात्रा उत्सव मनाया जाता है । ट्रस्टी किसन पवार ने बताया कि माँ के दरबार मे भंडारे का भी आयोजन लगातार 41 वर्षों से ट्रस्ट द्वारा और सभी भक्तों के सहयोग से किया जाता है । यह भंडारा नवमी दशमी की सुबह शाम और एकादशी को सुबह किया जाता है । चाय सेवा समिति के अध्यक्ष सुमित बिस्सा(NSUI) ने बताया कि माँ के दरबार मे पहुँचे सभी भक्तों को नवमी,दशमी की सुबह शाम और एकादशी को सुबह निशुल्क चाय की सेवा लगातार 26 साल से की जा रही है । किसन लाल माली,रामलाल पवार ने बताया कि बसे एकादशी 16 अक्टूबर रात 10 बजे तक बीकानेर पहुचेगी।