ताजा खबरे
IMG 20211014 WA0163 पोकरण में आशापुरा माता के जयकारे Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, पोकरण। शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष में पोकरण दरबार मे आशापुरा फेस्टिवल में माता के आज दिनभर जयकारे लगे। भक्तों के रेलमपेल रही । श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। पोकरण शहर के दूसरे छोर पर व्यास कुलदेवी माँ जाज्वला के दर्शन लाभ से लाभान्वित हो रहे है । कुछ भक्त बाबा रामदेवजी के बाल्यकाल के दार्शनिक स्थल पोकरण के गढ़,बालीनाथ जी का धोरा स्थल पर पहुच कर दर्शन लाभ उठा रहे है,कुछ सेवादारों को भंडारे में,चाय सेवा समिति में निशुल्क चाय के वितरण में सेवा देकर पुण्य का लाभ उठा रहे है,कुछ भक्तगण माँ के पुराने नये भजन सुना कर भक्तों को जंगल मे मंगल का एहसास करा रहे है । रात्रि जागरण में बीकानेर,पोकरण,गंगानगर,बज्जू के गायकर अपनी सुरीली आवाज में माँ के भजन सुनाकर भक्तों को बांधे रखेंगे । दोस्तो सामाजिक समरसता की जीती जागती मिसाल देखनी हो तो इस तीन दिवसीय नवरात्रा महोत्सव में माँ आशापुरा के दरबार मे नजारा देखे । news by राजकुमार व्यास।


Share This News