ताजा खबरे
एमजीएसयू : राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजितसड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दीTOP न्यूज, देशभर की खास खबरें, पीएम मोदी युवाओं से करेंगे संवादरीट में राजस्थानी भाषा की मान्यता का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचामौसम में बदलाव, बीती रात से घने कोहरे का पहराकवि नेमचंद गहलोत का एकल काव्यपाठ व सम्मानऊँट उत्सव में एस डी नागल को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, बैंक की सेवाओं को पर्यटकों ने सराहाऊंट उत्सव में महक बनी मिस मरवण, योगेश मिस्टर बीकाणा, श्रवण व संजू ने जीता ढोला-मरवण का खिताब, देखें फ़ोटोHow To Start An Internet Casino: Costs, Permit, Games And Moreदेश : विदेश, खास खबर Headlines न्यूज़ इंडिया नए वायरस के 14 केस
solo poetry recital and felicitation of poet nemchand gehlot कवि नेमचंद गहलोत का एकल काव्यपाठ व सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर की तरफ से कवि नेमचंद गहलोत का एकल काव्यपाठ एवं सम्मान समारोह प्रेरणा भवन- सुजानदेसर में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए समालोचक डॉ.उमाकांत गुप्त ने कहा कि नेमचन्द अपने नाम के अनुरूप शीतलता फैलाते हैं। पर उपदेश कुशल बहुतेरे से अलग हटकर इनमें एक खूबी है ये किसी काम को कहकर नहीं उसे करके दिखाते हैं, ऐसा भाव होने पर ही आदमी महान बनता है। मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शानंदगिरी ने कहा कि – एक अग्नि बीज, एक चैतन्य बीज गहलोत में भरा हुआ है नेमचंद के भीतर जो शब्द हैं उनमें राग-रस बोधि तत्व छिपे हुए हैं जिनसे इनके विचार सात्विक बनते हैं। निशब्द ने शब्द बनाया है, उस अरूप ने रूप बनाया है। हर शब्द रूप, रस, चिन्तन, कामना में एक अनंत छिपा है। उस अनंत को किसी साहित्यकार ने पहचान लिया है तो काल में रहकर कुछ भी लिखता है वह रचना कालजयी बन जाती है।विशिष्ट अतिथि समाजसेवी एन.डी.रंगा ने कहा कि गहलोत एक सुलझे हुए सात्विक विचारक हैं जो हमेशा रचने का कार्य करते रहे हैं इन्होनें जीवन में बहुत संघर्ष किया। इनके संघर्षमयी जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में आकाशवाणी कलाकार महेशसिंह राजपुरोहित ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। शब्दरंग के सचिव राजाराम स्वर्णकार ने नेमचंद गहलोत के सम्पूर्ण व्यक्तित्व-कृतित्व को बताया।

नेमचंद गहलोत ने अपने काव्यपाठ में – धार किसी का धारो मत – माल किसी का मारो मत, मां तू बडभागिनी, अशिक्षा एक अभिशाप, आओ एक उपकार करें, कुदरत का इशारा, कब मिलता मन को आराम, क्यूं बांधो हो बैर, चार दिनां री चांदनी, बेटी होती घर की शान सुनाकर अपनी रचनाधर्मिता को उजागर किया।

शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान की तरफ से मंच द्वारा नेमचंद गहलोत को विशेष माला, शोल, स्मृति चिह्न अर्पित कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लीलाधर सोनी, जुगलकिशोर पुरोहित, मदनगोपाल सोनी, रामेश्वर साधक बाडमेंरा, श्रीगोपाल स्वर्णकार, डॉ. बसन्ती हर्ष- डॉ.एस.एन.हर्ष, प्रेमनारायण व्यास, कासिम बीकानेरी, शिव दाधीच, महेंद्र जोशी, शकूर बीकाणवी, सोनू सिसोदिया, राजस्थानी मोटियार परिषद् से डॉ.गौरीशंकर प्रजापत, प्रशांत जैन सभी ने अपनी-अपनी संस्थाओं की तरफ से माला, शोल भेंटकर नेमचंद गहलोत का बहुमान किया। सभी के प्रति आभार जुगलकिशोर गहलोत ने ज्ञापित किया।  इस अवसर पर जिसमें उनकी धर्मपत्नी श्रीमती जानी देवी, पुत्र जुगल किशोर, पुत्र अनिल कुमार, मंजू श्री, संजू श्री, विनीता, सुश्री भोमा,ईश्वर चंद, डालचंद, रेणु परिवार के लोग सहित वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा, कांग्रेस नेता मिलन गहलोत, साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार , कासिम बीकानेरी, बुनियाद हुसैन, सुधा आचार्य, शांति देवी आचार्य , विजय शंकर गहलोत सहित अन्य गणमान्य लोगों ने माला ,मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर का स्वागत किया।


Share This News