ताजा खबरे
IMG 20211106 100016 6 पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

तीनों कृषि कानून वापस लेंगे

Thar पोस्ट, नई दिल्ली। आज सुबह 9 बजे अचानक से राष्ट्र नाम के सम्बोधन से देशभर में तरह-तरह की चर्चाए शुरू हो गयी थी। सम्बोधन की शुरूआत मोदी ने प्रकाश पर्व की बधाई दी और किसानों के लिए बड़ी बात कही। अपने सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय किया है कि हम इसी महीने तीनों कृषि कानून वापस ले रहे है। मोदी ने प्रदर्शन कर रहे किसानों से कहा कि अब आप वापस लौट जाए और अपने-अपने घर,खेत में काम करें। मोदी ने कहा कि हम इसके लिए एक कमेटी बनाएगें और वो कमेटी सभी की राय से निर्णय करेगी।

किसानों के लिए ईमानदारी से कर रहे काम- PM

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने अच्छी क्वालिटी के बीज के साथ ही किसानों को नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हेल्थ कार्ड, माइक्रो इरिगेशन जैसी सुविधाओं से भी जोड़ा। पीएम ने कहा कि किसानों का आर्थिक स्थिति सुधरे, सामाजिक स्थित मजबूत हो इसके लिए सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।


Share This News