Tp न्यूज। कोरोना पीड़ितों की जान बचाने के लिए जमीअत उलमा बीकानेर अपनी ख़िदमत का सिलसिला जारी किये हुवे है,जमीअत उलमा के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि हमने लोकडाउन से लेकर अबतक लाखों रुपये की कच्ची सामग्री, पका खाना, बीमारों के लिए दवाओं का इंतिज़ाम और अब जब से बीकानेर में प्लाज़्मा थैरेपी शुरू हुई है तो हमारे कार्यकर्ताओं ने प्लाज़्मा डोनेट के लिए एक अभियान छेड़ दिया और लगातर प्रयास कर के लोगों को प्रेरित कर रहे हैं जिसका नतीजा यह है कि जमीअत उलमा के सहयोग से PBM ब्लड बैंक में 32 जनों ने अपना प्लाज़्मा डोनेट कर इंसानियत दिखाई। क़ासमी ने बताया कि आज के हमारे डोनर विजय खत्री ने अपना प्लाज़्मा दान किया इसमे सबसे ख़ास बात यह थी कि उनके प्लाज़्मा डोनेट करते वक़्त विजय की माताजी श्रीमति कमलेश खत्री स्वयं वहां मौजूद रही और अपने लड़के विजय का और हमारा हौसला बढ़ाया यह हमारे लिए मान-सम्मान की बात थी जिसके लिए हम श्रीमती कमलेश खत्री और उनके लड़के विजय खत्री का बहुत-2 शुक्रिया अदा करते हैं इससे अच्छा मौक़ा आपको भविष्य में ना मिले इस लिए हम विन्रम आपसे अपील करते हैं कि आगे बढ़कर अपना प्लाज़्मा दान कीजिये, इस मौक़े पर डॉक्टर अरुण भारती, डॉक्टर सोनम,डॉक्टर प्रेम पड़िहार, डॉक्टर मनोज सैनी, डॉक्टर ऋषि माथुर, वसीम क़ुरैशी और जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद इमरान आदि मौजूद थे।