Tp न्यूज़। फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाईन ने कोरोना जैसी बीमारी से जंग जीतकर पोजिटिव से नेगेटिव हुवे इस्माईल खोखर को प्रेरित कर वालंटियर के रुप में उनका प्लाजमा दान करवाकर पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक प्रसाशन का सहयोग किया।फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी के अध्यक्ष समीर खान ( रफ्तार खान ) ने 6 बजे रेलवे स्टेशन रोड़ बाटा शो रूम के पास से ब्लड हेल्पलाइन के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी के पास एडवोकेट अश्वनी जैन नाम के एक व्यक्ति का फोन आया एडवोकेट जैन ने बताया कि उनके कार्यालय के नीचे सड़क के एक साइड एक युवक पिछले 3 दिन से अचेत अवस्था मे पड़ा है, खबर मिलते ही हेल्पलाईन के उपाध्यक्ष गौरी ओर सदस्य अकबर शेख मोके पर पहुंचे और पीबीएम ट्रोमा सेंटर कॉर्डिनेटर मेवासिंह के सहयोग से तुरंत प्रभाव से एम्बुलेंस बुलाकर उस व्यक्ति को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया । ट्रोमा सेंटर पहुंचने के बाद ब्लड हेल्पलाइन के सहयोगी सदस्य राजकुमार खड़गावत,ताहिर हुसैन ,अब्दुल सतार ने मोर्चा संभालते हुवे ट्रोमा सेंटर चिकित्सकों से सम्पर्क कर उन्हें डेस्टिट्यूट पेशेंट की जानकारी दी, डेस्टिट्यूट पेशेंट की हालत को देखते हुवे ट्रोमा सेंटर के चिकित्सकों ने तुरंत प्रभाव से उस डेस्टिट्यूट पेशेंट एडमिट कर उसका इलाज आरंभ किया ।फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाईन के सरंक्षक फ़रियाद नजीर खान का कहना है कि हमारी तंजीम मदद को लेकर शहर की आम जनता के हमेशा साथ है, बस जिन्हें मदद की जरूरत हो उनकी सम्पूर्ण ओर सच्ची जानकारी संस्था के सदस्यों को उपलब्ध करवाई जाए।
ब्लड हेल्पलाइन के शाहिद खान कायमखानी ने बताया कि पीबीएम ब्लड बैंक में प्लाजमा दान के दौरान डॉ. अरुण भारती, डॉ. सोनम, डॉ,मनोज, ब्लड हेल्पलाईन के मीडिया प्रभारी अकबर शेख आदि मौजूद रहे।