ताजा खबरे
IMG 20201106 WA0119 कोरोना पीड़ितों को प्लाज़्मा डोनेट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में कोरोना पीड़ितों के लिये प्लाज्मा डोनेट करने का सिलसिला जारी है। जमीअत उलमा बीकानेर प्लाज़्मा अभियान के तहत सादिक, दामोदर सोनी को प्लाज़्मा की ज़रूरत पड़ने पर रात में शराफत काका ने और अनवर अली को ज़रूरत पड़ने पर सुबह वीरेन्द्र सिंह पड़िहार ने प्लाज़्मा दिया, और दोनों ने मुल्क की संस्कृति और इंसानियत को ज़िंदा रखा, ध्यान रहे कि काका ने दूसरी बार प्लाज़्मा डोनेट किया और कहा कि मदद करने के लिए उम्र मायने नही रखती,जमीअत उलमा के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि शराफत काका ने दूसरी बार प्लाज़्मा डोनेट किया है और यह बताया है कि किसी की जान बचाने के लिए उम्र मायने नहीं रखती। वीर सिंह का कहना है कि इस कोविड19 जैसी घातक बीमारी में मैने अपने पिता को खोया है इसलिए में चाहता हूँ कि इस बीमारी से कोई और अपने पिता को या परिजन को ना खोये, बहरहाल ब्लड बैंक PBM में अबतक जमीअत उलमा के सहयोग से 39 डोनर हो चुके हैं, क़ासमी ने उन लोगो से अपील की है जो कोविड19 से रिकवर हो चुके हैं वो 28 दिन के बाद हॉस्पिटल में जाकर प्लाज़्मा दानकर लोगों की जान बचाए।। इस मौक़े पर डॉक्टर देवराज आर्य,डॉक्टर अरूण भारती, डॉक्टर सोनम,डॉक्टर ऋषि माथुर, जमीअत उलमा के मेडिकल हैल्प सदस्य सैयद इमरान,अब्दुल क़य्यूम ख़िलजी आदि मौजूद थे। मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी
जनरल सेक्रेट्री जमीअत उलमा बीकानेर
Cont:-8005916552


Share This News