ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 53 पलाना पहुँचने से पहले ही विमान दुर्घटनाग्रस्त Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, मॉस्को। विमान को पलाना पहुंचना था लेकिन वह दुर्घटना ग्रस्त हो गया। रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कमचात्का में मंगलवार को लापता हो गए एक विमान का हिस्सा उस एयरपोर्ट के रनवे से 5 किलोमीटर दूर ओखोत्स्क समुद्र तट पर मिला है, जहां विमान को उतरना था। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पेत्रोपावलोव्स्क-कमचात्स्की से पलाना शहर के लिए 22 यात्रियों और चालक दल के 6 सदस्यों के साथ उड़ान भरने वाला एंतोनोव एएन-26 विमान उतरने से पहले रडार से गायब हो गया था। कमचात्का के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने इंटरफैक्स समाचार एजेंसी को बताया कि विमान का मुख्य हिस्सा समुद्र तट के पास जमीन पर मिला, वहीं उसका बाकी टूटा-फूटा हिस्सा तट के नजदीक समुद्र में मिला।
‘28 लोगों में से एक भी जीवित नहीं बचा’
रूसी मीडिया की खबरों के मुताबिक, दुर्घटना में विमान में सवार 28 लोगों में से एक भी जीवित नहीं बचा। विमान कमचात्का एविएशन एंटरप्राइज कंपनी का था। रूसी सरकारी समाचार एजेंसी तास की खबर के मुताबिक यह विमान 1982 से सेवा में था। कंपनी के निदेशक एलेक्सी खाबारोव ने इंटरफैक्स समाचार एजेंसी को बताया कि उड़ान भरने से पहले विमान में तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मामले में जांच शुरू की गई है।


Share This News