ताजा खबरे
पटवारी भर्ती परीक्षा : 4 लाख से अधिक आवेदन मिलेदेश-विदेश की खास खबरों पर नज़र, हेडलाइंसदेर रात बीकानेर में बूंदाबांदी, 24 से फिर पलटेगाकुलपति अब ‘कुलगुरु’ कहलायेंगे, विधानसभा में विधेयक पारितपेड़ीवाल बने निर्विरोध अध्यक्ष, झंवर सचिव और चांडक कोषाध्यक्ष बनेपत्तियो में विखण्डन और जड़ में होता है एकाग्रता का भावः आचार्य मनोज दीक्षितबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर रहेगानहरबंदी को लेकर जलदाय विभाग एवं जल संसाधन विभाग की तैयारी के संबंध में चर्चाप्रदेश में 525 उचित मूल्य की दुकान खोलने की निविदा जारी – खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रीराजस्थान के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच कमेटी गठित, 15 दिन में रिपोर्ट सौंपनी होगी
IMG 20250320 WA0022 पेड़ीवाल बने निर्विरोध अध्यक्ष, झंवर सचिव और चांडक कोषाध्यक्ष बने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। श्री प्रीति क्लब ( बीकानेर) की साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से गोपीकिशन पेडीवाल को अगले कार्यकाल के लिए अध्यक्ष के रूप में चयनित किया। चुनाव संयोजक और क्लब के विशेष सलाहकार याज्ञवल्क्य दम्माणी ने चयन प्रक्रिया को संचालित करवाया।

पूर्व क्लब सचिव राहुल माहेश्वरी ने निर्वतमान अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी के पिछले 4 वर्ष के कार्यकाल का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि 4 वाटर कूलर मशीन विभिन्न जरूरत वाले स्थानों पर लगाई गई।

इसके अलावा गर्मी में ठंडक वाले कूलर जरुरत मंद लोगों को प्रदान किये गये। क्लब की अन्य सेवाओं के तहत एक्यूप्रेशर कैम्प, नेत्र – चिकित्सा कैम्प, चश्मा वितरण कैम्प, मूक – वधिर विद्यालय में सर्दी के कपड़े, शाल, मफलर आदि वितरित किए गये। समाज में माहेश्वरी जाति का परचम लहराने के लिए महेश – ध्वज की परिकल्पना को निवर्तमान अध्यक्ष के कार्य काल में आगे बढ़ाया गया।

साथ ही समाज में चेतना जागृत करने के लिए क्लब का गवरजा-गीत- माला कार्यक्रम भी किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल द्वारा सचिव पद के लिये रघुवीर झंवर तथा कोषाध्यक्ष पद के लिये बृजमोहन चाण्डक को जिम्मेदारी दी गई।


Share This News