


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। श्री प्रीति क्लब ( बीकानेर) की साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से गोपीकिशन पेडीवाल को अगले कार्यकाल के लिए अध्यक्ष के रूप में चयनित किया। चुनाव संयोजक और क्लब के विशेष सलाहकार याज्ञवल्क्य दम्माणी ने चयन प्रक्रिया को संचालित करवाया।



पूर्व क्लब सचिव राहुल माहेश्वरी ने निर्वतमान अध्यक्ष नारायण दास दम्माणी के पिछले 4 वर्ष के कार्यकाल का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि 4 वाटर कूलर मशीन विभिन्न जरूरत वाले स्थानों पर लगाई गई।
इसके अलावा गर्मी में ठंडक वाले कूलर जरुरत मंद लोगों को प्रदान किये गये। क्लब की अन्य सेवाओं के तहत एक्यूप्रेशर कैम्प, नेत्र – चिकित्सा कैम्प, चश्मा वितरण कैम्प, मूक – वधिर विद्यालय में सर्दी के कपड़े, शाल, मफलर आदि वितरित किए गये। समाज में माहेश्वरी जाति का परचम लहराने के लिए महेश – ध्वज की परिकल्पना को निवर्तमान अध्यक्ष के कार्य काल में आगे बढ़ाया गया।
साथ ही समाज में चेतना जागृत करने के लिए क्लब का गवरजा-गीत- माला कार्यक्रम भी किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपीकिशन पेड़ीवाल द्वारा सचिव पद के लिये रघुवीर झंवर तथा कोषाध्यक्ष पद के लिये बृजमोहन चाण्डक को जिम्मेदारी दी गई।