ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 47 पीबीएम का एमसीएच विंग शुरू Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। पीबीएम अस्पतालल में स्थित एमसीएच विंग शुक्रवार से प्रारंभ कर दिया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ गुंजन सोनी ने बताया कि एमसीएच विंग मेंं समस्त व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करते हुए शुक्रवार से इसे प्रारंभ कर दिया गया है।
डॉ सोनी ने बताया कि इस विंग में वर्तमान में कोरोना मरीजों को रखा जाएगा। विंग के लिए कार्मिक नियुक्त कर दिए गए हैं, तथा कार्मिकों की राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाई गई है। यहां भर्ती होने वाले कोरोना मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। मर्दाना विंग में बने हुए रैन बसेरे के रखरखाव व साफ-सफाई सहित समस्त व्यवस्थाएं अब दुरुस्त रहेगी। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ गुंजन सोनी ने बताया कि मर्दाना अस्पताल में स्थित रैन बसेरे में साफ सफाई और रखरखाव आदि के लिए बालचंद राठी मेमोरियल ट्रस्ट(जुगल राठी) और मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी(सोहन सिंह परिहार) को यह रेन बसेरा गोद लिया गया है। डॉ सोनी ने बताया कि रैन बसेरे को गोद देते हुए साफ सफाई की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाई जाएगी।डॉ गुंजन सोनी ने बताया कि अस्पताल परिसर में एंबुलेंस पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परिसर में अवैध एंबुलेंस पार्किंग स्टैंड हटाने और निजी एंबुलेंस के अकारण परिसर में खड़े रहने पर जिला प्रशासन का सहयोग लेते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में एक पत्र लिखकर जिला प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।डॉ सोनी ने बताया कि अस्पताल परिसर में दोपहिया- चौपहिया वाहनों के सही तरीके से पार्किंग के लिए भी चिकित्सालय के सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। डॉ सोनी ने मरीजों और उनके परिजनों से अस्पताल आने के दौरान पार्किग नियमों की पालना करने हुए सहयोग करने की अपील की।


Share This News