ताजा खबरे
भारत के विदेश मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, हमले की कोशिश, काफिले के आगे पहुंचे प्रदर्शनकारीबीकानेर में सड़कों के निरीक्षण के लिए जिला कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारियों का दौरादेश : विदेश की खास खबरेंऑस्ट्रेलिया में चक्रवात से 20,000 से अधिक घरों के डूबने का खतराबीकानेरी होली : फागणिया फुटबॉल: मैच के पोस्टर का विमोचनसाहित्य अकादमी द्वारा एशिया के सबसे बड़े साहित्योत्सव-2025 का आयोजन 7 मार्च सेहोली पर सफाई व अन्य व्यवस्था को लेकर विधायक श्री जेठानंद व्यास ने नगर निगम को पत्र लिखा90 किलो भुजिया, मिठाई आदि मौके पर किए नष्टएसडीएम अस्पताल में आयोजित हुआ चिकित्सा शिविरभाजपा गंगाशहर मंडल कार्यालय का उद्घाटन
IMG 20210920 010325 1 पीबीएम अस्पताल परिसर मुख्य दरवाजा के पत्थर गिरे, दो घायल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल परिसर का मुख्य दरवाजा बंद करते समय पत्थर गिरने से दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये, ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पीबीएम अस्पताल का मर्दाना के सामने वाला मुख्य दरवाजा प्रतिदिन सुबह खोलते है और शाम को बंद करते है। कल शाम को भी सुरक्षाकर्मी कमल और मनीष दरवाजे को बंद कर रहे थे। दरवाजे के बने पिल्लर के पत्थर टूट कर दोनों सुरक्षाकर्मी के सिर पर गिर पड़े जिससे वह दोनों गंभीर घायल हो गए। वहां खडे लोग दौडक़र मौके पर पहुंच। दोनों घायलों को एम्बुलेंस में ट्रोमा सेंटर ले गए। दोनों के सिर में ज्यादा चोट ट्रोमा सेटर की सीएमओ डॉ. एलके कपिल ने बताया कि सुरक्षाकर्मी कमल के सिर व नाक के पास चोट लगी है इसके नौ टांके लगाए गए है। मनीष के सिर पर चोट लगी है

जिसमें पांच टांके लगे है। दोनों की हालत स्थिर है सिटी स्केन आदिे जांच करवाई गई वहीं चिकित्सकों को कॉल पर बुला लिया गया था पीबीएम डॉ. परमेन्द्र सिरोही सुरक्षाकर्मी की कुशलक्षेम जानने पहुंचे।


Share This News