ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथशिक्षा विभाग ने शुरू की जांच, अश्लील वीडियो का मामलाहिरण के बच्चे को जंगली कुत्तों से बचाकर किया वन विभाग को सुपुर्द
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 45 पीबीएम में विवाहिता की मौत के बाद हंगामा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के हनुमान हत्था निवासी विवाहिता की मौत के बाद पीबीएम स्थित मोर्चरी के बाहर हंगामा हो गया है। इस मामले में पीहर पक्ष द्वारा विवाहिता की मौत के बाद देरी से सूचना देने पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया है।पीहर पक्ष के लोग पीबीएम मोर्चरी के आगे जमा है तथा पुलिस भी मौके पर मौजूद है। पीहर पक्ष के लोगों का कहना है कि ससुराल वाले उनकी बेटी करिश्मा राजपुरोहित को लगातार तंग-परेशान करते थे जिससे उनसे जहर खा लिया। इसके बाद ससुराल वालों ने हमें बिना सूचना दिए उसे पीबीएम अस्पताल लाकर उपचार करवाया और छुट्टी दिलवाकर घर ले गए। ऐसे में फिर से तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। पीहर पक्ष का आरोप है कि इस संबंध हमें देरी से सूचना दी गई। मौके पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश सचिव गजेन्द्र सिंह सांखला ने बताया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी व मृतका के पुत्र को नहीं दिया जाएगा जब तक हम शव को नहीं लेंगे। इस पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों को मौके पर बुलाया है। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव गजेन्द्र सिंह सांखला, महेन्द्र सिंह बडग़ूजर व उम्मेद सिंह राजपुरोहित आदि गणमान्य लोग भी मौजूद है।


Share This News