ताजा खबरे
IMG 20211223 WA0158 फिजिशियन डे पर आज इन चिकित्सकों का हुआ सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर, 23 दिसम्बर। एपीआई-बीकानेर चैप्टर द्वारा गुरूवार को फिजिशियन डे पीबीएम चिकित्सालय के डायबिटिक सेंटर में मनाया गया।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. लियाकत अली गौरी ने कहा कि आज के दिन हम सभी को एक साथ मिलने का अवसर मिलता है। ऐसे कार्यक्रम से हम अपने अनुभवों को साझा कर सकते हैं। एक-दूसरे के साथ जुड़ने और एक दूसरे से सीखने का मौका भी मिलता हैं।
डॉ गौरी ने संगठन की स्थापना की जानकारी देते हुए कहा कि 23 दिसम्बर 1944 को एसोसियेशन ऑफ फिजिशियन्स ऑफ इण्डिया की स्थापना मद्रास (चेन्नई) में हुई थी। तब से प्रतिवर्ष 23 दिसम्बर को फिजिशियन्स डे मनाया जाता है।इस अवसर पर डॉ. धनपत कोचर, पूर्व विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग को एपीआई-नेशनल चैप्टर के तत्वावधान में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिये डॉ लियाकत अली गौरी वाइस डीन एपीआई द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही एपीआई बीकानेर चैप्टर एपीआई के डॉ एल ए गौरी, अध्यक्ष, डॉ बी. के. गुप्ता, सचिव तथा डॉ सुरेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष व अधीक्षक पी बी एम डाॅ परमेन्द्र सिरोही ने सीनियर फिजिशियन्स डॉ. अजीज अहमद सुलेमानी, डॉ. एम. साबिर, डॉ. आर.पी. कोठारी, डॉ. एस.जी. सोनी, डॉ. टी.डी. अग्रवाल, डॉ. आर.पी. गुप्ता, डॉ. आर.पी. अग्रवाल, डॉ. सी. एस. थानवी, डॉ. अनिल सोबती, डॉ. के.एन. शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र माथुर तथा डॉ. डी.के. अग्रवाल को भी उनके द्वारा समाज के लिये किये गये सराहनीय कार्यों के लिये सम्मानित किया गया।


Share This News