Thar पोस्ट, जयपुर/ बीकानेर। राजस्थान के सभी मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल बुधवार को भी जारी है। हालांकि मंगलवार की रात सभी कॉलेज प्राचार्यों ने मध्यस्थता करते हुए रेजिडेंट डॉक्टर्स की सरकार से वार्ता करवाई लेकिन पूरी तरह सहमति नहीं बन पाई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर तक फिर से वार्ता शुरू होगी और आज समझौता भी हो जाएगा। अधिकांश बातों पर डॉक्टर्स और सरकार में समझौता हो गया है।मंगलवार रात करीब बारह बजे तक सरकार और डॉक्टर्स के बीच बातचीत चल रही थी। सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल इस कार्य में लगे हुए थे। बीकनेर से डॉ. मुकेश आर्य और अजमेर से डॉ. वीर बहादुर ने रेजिडेंट डॉक्टर्स से बातचीत की। उनकी मांगों को सरकार के समक्ष भी रखा। इस पर अधिकांश मामलों में बातचीत फाइनल हो गई। अब जयपुर में फिर से रेजिडेंट डॉक्टर्स एकत्रित हो रहे हैं। ऑल राजस्थान रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के बीकानेर अध्यक्ष डॉ. महिपाल नेहरा भी इसी मीटिंग के लिए जयपुर रवाना हो गए हैं। डॉ. नेहरा ने बताया कि मंगलवार को सरकार हमारी सभी मांगे मान लेती तो आज सभी ड्यूटी कर रहे होते। एक मुद्दे पर सरकार अड़ी हुई है, इसे बुधवार को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।