ताजा खबरे
नहरबंदी कब तक रहेगी! इसलिए होती है नहर बंदीशहर भाजपा अध्यक्ष के नाम पर कांग्रेस ने जताया एतराजहवाई सेवा : बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत और मुंबई फ्लाइट शुरू करने के भरसक प्रयास-केंद्रीय मंत्रीभामाशाह जयचंद लाल डागा ने पीबीएम में भेंट किये 21 बड़े हाइटेक कूलरअनियमितताएं पाए जाने पर छह मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितपीबीएम अस्पताल परिसर के आनंदम विश्राम में जल मंदिर शुरूकेंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने किया शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगाशहर का शुभारंभबीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन से मासूम बच्ची को उठा ले गएदिल्ली में तूफान से 40 फ्लाइट रद्द, 140 बाधित, 4 की मौतबीकानेर में 14 वर्ष की नाबालिग के साथ दुष्कर्म
IMG 20250502 WA0016 scaled पीबीएम अस्पताल परिसर के आनंदम विश्राम में जल मंदिर शुरू Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। कर्मवान फाउंडेशन द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर के आनंदम विश्राम स्थल में प्याऊ का शुभारंभ शुक्रवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी व व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने किया।

कर्मवान फाउंडेशन अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि गर्मी के मद्देनजर प्रतिवर्ष इस प्याऊ का संचालन किया जाता है।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने इस नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए किया गया यह कार्य अत्यधिक उपयोगी है। यह कार्य अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि कर्मवान फाउंडेशन सेवा कार्यों में सदैव अग्रणी रहती है।

फाउंडेशन के संतोष पुरोहित ने बताया कि शीतल जल के साथ साथ फाउंडेशन के द्वारा मरीजों व उनके परिजनों को 200 किलो ठंडी छाछ का वितरण भी किया।

इस अवसर पर कर्मवान फाउंडेशन मधुसूदन आचार्य, जसराज सिंवर, विक्रम सिंह राजपुरोहित, नवनीत आचार्य,बजरंग तंवर,गोविंद शर्मा, दाऊ लहरी, भव्य दत्त भाटी, विकाश तापड़िया, शुभम शर्मा, प्रभु चौधरी उपस्थित थे।


Share This News