ताजा खबरे
श्रीडूंगरगढ़, कीतासर और गुसाईंसर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षणपीबीएम : नेत्र रोग एवं ईएनटी विभाग की खामियों के शीघ्र समाधान हेतु डॉ सोनी ने अधिकारियों को दिए निर्देशकलेक्ट्रेट का घेराव कर किया प्रदर्शनबिजली बंद रहेगी, ये इलाके रहेंगे बाधित26 पर्यटकों की मौत, पहलगाम में आतंकी हमलाभीषण गर्मी में दानदाताओं द्वारा जिला अस्पताल मेडिसिन विभाग में एसी कूलर भेंटजेल अधीक्षक का बीकानेर जिला उद्योग संघ ने किया अभिनंदनबीकानेर की प्रति विधानसभा के लिए 15 करोड़ रुपये, बारिश से पहले सुधरेंगी सड़केंबीकानेर : नोखा नगर पालिका अध्यक्ष बने निर्मल कुमार भूराबीकानेर के इस टावर की दुकान में लगी आग, बड़ा हादसा टला
IMG 20250422 WA0017 scaled पीबीएम : नेत्र रोग एवं ईएनटी विभाग की खामियों के शीघ्र समाधान हेतु डॉ सोनी ने अधिकारियों को दिए निर्देश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी द्वारा प्रतिदिन विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षो, यूनिट प्रभारियों, नोडल अधिकारियों की नियमित बैठक ली जा रही है. इस क्रम मे मंगलवार को प्राचार्य डॉ. सोनी ने नेत्र रोग विभाग तथा कान,नाक एवं गला रोग विभाग की बैठक ली, बैठक के दौरान प्राचार्य डॉ. सोनी नेत्र रोग विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. जयश्री मुरलीमनोहर एवं ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता से अपने अपने विभाग की कमियों के बारे विस्तार से बताने को कहा ताकि व्यवस्थाओं मे सुधार किया जा सके।

इस पर डॉ जयश्री मुरलीमनोहर ने बताया कि विभाग के ऑपरेशन थिएटर और आईसीयु मे नर्सिंग स्टॉफ का स्थानांतरण बिना विभागध्यक्ष की साहमति के नहीं किया जाये साथ ही नेत्र/ ईएनटी अस्पताल में ईसीजी व एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की आवश्यकता जताई इस सुझाव प्राचार्य ने तुरंत स्वीकृति प्रदान की. ईएनटी विभागध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया की कोक्लियर इम्प्लांट के मरीजों हेतु स्पीच थेरेपी हेतु आवंटित कक्ष को सुसज्जित कराये जाने की आवश्यकता है.

ये रहे समीक्षा बैठक

डॉ. विवेक सामोर, डॉ. अजय श्रीवास्तव, डॉ. गीता सोलंकी, डॉ. अंजू कोचर, डॉ. शिल्पी कोचर, डॉ. रश्मि केवलिया, डॉ. पूनम भार्गव, डॉ. एलके कपिल, डॉ. सुरेन्द्र जीनगर डॉ. दीप शिखर आचार्य, निजी सहायक विनय गोस्वामी, मैट्रन ऑफिसर मैरी, अंजू, नर्सिंग ऑफिसर विजेंद्र, वीणा, सुदेश, सुमन आदि उपस्थित रहे.

व्यवस्था सुधार हेतु प्राचार्य ने दिए ये निर्देश :

भीषण गर्मी लू एवं, तापघात की स्थिति को मध्यनजर रखते हुए पूरे अस्पताल के ए.सी. पंखे, कूलर आदि चालू हालात में होना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए। प्रभारी ईएमडी, अस्पताल को खराब एसी, कूलर, पंखे आदि को तुरंत प्रभाव से ठीक करवाने, मरम्मत योग्य कूलर, पंखें आदि की मरम्मत करवाए जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

दोनों विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए गए कि विभागों में होने वाले सभी एडमिशन व डिस्चार्ज आईएचएमएस 3 पोर्टल के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जावे। इस हेतु सभी रेजिडेन्ट्स को पाबंद किया जाए।

एसीपी. प्रिंस बिजय सिंहजी मैमोरियल अस्पताल को सीसीटीवी कैमरों के सुचारू रूप से चलने तथा समय-समय पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।

नेत्र एवं ईएनटी विभागाध्यक्षों द्वारा अस्पताल में संचालित दवा वितरण केन्द्रों पर दवाईयों की अनुपलब्धता के बारे में अवगत कराया। इस सम्बन्ध में प्रभारी अधिकारी एमएनडीवाई को समुचित मात्रा में दवाईयों / सूचर्स आदि का स्टॉक रखवाए जाने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त नेत्र रोग विभाग के वार्डस के पोर्च में स्थित गैर-संचालित डीडीसी को हटाए जाने के निर्देश दिए.

प्रभारी अधिकारी, आपदा प्रबंधन को नेत्र / ईएनटी अस्पताल के समस्त अग्नि शमन यंत्रों की रिफिलिंग सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये गये।

सफाई ठेकेदार को निर्देश दिये गये कि अस्पताल में सफाई कर्मचारियों को ओपीडी के समय से एक घण्टे पूर्व सफाई का कार्य पूर्ण करने हेतु सुनिश्चित किया जावे।

आई, ईएनटी तथा चर्म एवं रति रोग विभाग के सभी चिकित्सकों से आहवान किया कि वे अस्पताल के पार्क को स्वयं के अंशदान से विकसित करावें।

प्रभारी अधिकारी, एमएनजेवाई को निर्देशित किया गया कि बायोकेमेस्ट्री जांच मशीन, श्वसन रोग विभाग से केन्द्रीय बायोकेमेस्ट्री प्रयोगशाला (90 नं. कमरा) में स्थापित करने हेतु सम्बन्धित विभागाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


Share This News