




Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। अप्रवासी भारतीय सामिया सरवर ने पीबीएम अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिये 15 व्हील चेयर भेंट की है। उन्होंने पीबीएम अधीक्षक डॉ सुरेन्द्र वर्मा को सौंपी। इस दौरान सामिया के परिजन भी उसके साथ रहे।



बता दे कि सामिया बीकानेर की निवासी है। जो इस समय संयुक्त अरब अमीरात में रहती है। वह वहां समाजिक सरोकार में सक्रिय काम करने वाले संगठन रेड क्रिसेट से जुड़ी हुई है। जो मूल रूप से आपातकालीन चिकित्सा सेवा,आपदा राहत,चिकित्सा सहायता और जरूरतमंदों की सेवा का कार्य क रता है।


