ताजा खबरे
लूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चेमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल कोपीबीएम अस्पताल में 15 व्हील चेयर भेंटबीकानेर में उद्योगपतियों ने मनाई दीपावली-होलीपश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कार्मिकों को लगाई फटकार, गायों के लिए नहीं मिला चाराHeadlines news :खबरें देश दुनिया की
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 22 अब कोविड अस्पताल में अब तीन फर्में करेंगी ऑक्सीजन आपूर्ति Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर के पीबीएम स्थित कोविड-19 अस्पताल में अब तीन फर्मों द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी।
जिला कलेक्टर नमित मेहता की नियमित मॉनिटरिंग के चलते अब एक और फर्म ऑक्सीजन सप्लाई के लिए तैयार है। इससे कोरोना पॉजिटिव गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्धता की स्थिति और अधिक बेहतर हो सकेगी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन द्वारा अब तक सवा करोड़ रुपए से अधिक की लागत से ऑक्सीजन के 1200 अतिरिक्त सिलेंडरों की व्यवस्था करवाई है। प्रशासन द्वारा इससे पहले दो निजी फर्मों को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए अधिग्रहित किया गया। वहीं डेढ़ करोड़ रुपए की लागत का ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी स्वीकृत किया जा चुका है।
पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ मोहम्मद सलीम ने बताया कि चिकित्सालय में अब तक दो ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता फर्मों द्वारा ऑक्सीजन की नियमित सप्लाई की जा रही थी और गुरुवार से एक अन्य फर्म द्वारा भी ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में वर्तमान में 1600 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं, जो कि पर्याप्त मात्रा में हैं। जबकि वर्तमान में कोविड अस्पताल में प्रतिदिन 700 से 800 सिलेंडर की खपत है। उन्होंने बताया कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन कमी नहीं है। चिकित्सालय में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयां उपलब्ध हैं। रोगियों की सुविधा के लिए सभी वार्ड्स में यह चस्पा किया गया है कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन और दवाएं उपलब्ध हैं। किसी को भी दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर बाहर से लाने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए ड्यूटी पर तैनात स्टाफ से संपर्क किया जा सकता है।K


कोविड अस्पताल में भर्ती है 253 पॉजिटिव मरीज
डॉ सलीम ने बताया कि पीबीएम अस्पताल मेंं वर्तमान में 253 कोविड-19 पोजीटिव मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक स्थित कोरोना अस्पताल में कोविड-19 के 198 और एमसीएच विंग में 55 मरीज भर्ती हैं। कोविड-19 वार्ड में वरिष्ठ चिकित्सकों की राउंड द क्लोक ड्यूटी लगाई गई है। सभी वरिष्ठ चिकित्सक अपनी ड्यूटी के अनुसार मरीजों को उचित उपचार दे रहे हैं।


Share This News