Thar पोस्ट। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के जनाना वार्ड में महिला रेजिडेंट चिकित्सकों के साथ मरीज के परिजनों ने धक्का मुक्की की। आरोप है कि महिला मरीज के परिजनों ने चिकित्सकों के बाल तक पकड़ लिए थे। मामला बिगडऩे पर वरिष्ठ चिकित्सक मौके पर पहुंचे तब तक मरीज व परिजन वहां से भाग गए। बताया जा रहा है सोमवार को जनाना अस्पताल में पूजा नाम की मरीज के परिजन ओपीडी में पहुंच थे। बताते है कि ओपीडी में भीड़ ज्यादा थी। तब वहां मौजूद रेजिडेंट चिकित्सकों ने उन्हें लाइन में आने को कहा। इस पर पूजा के परिजन भडक़ गए। दो रेजिडेंट चिकित्सकों के साथ धक्का मुक्की करने लगे। इसी बीच महिला मरीज के साथ आया पुरुष भी अंदर आ गया इस पर बात और बिगड़ गई। वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि दुव्र्यवहार की शिकार रेजिडेंट ने विभागाध्यक्ष को भी इसकी शिकायत की इतना ही नहीं वह रोने लगी बाद में साथ चिकित्सकों ने उसे संभागला इस मामले को लेकर ओपीडी में मौजूद रेजिडेंट चिकित्सकों ने रोष जताया है।