


Thar पोस्ट न्यूज। एक बार फिर बीकानेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) ने पटवारी को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।पटवारी फसल खराबे की रिपोर्ट के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।



एसीबी के एडिशनल एसपी महावीर प्रसाद शर्मा के अनुसार बीकानेर के खाजूवाला के चक 23 KYD में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
एसीबी को शिकायत मिली थी कि पटवारी दीपचंद मीना किसानों से रिश्वत लेकर काम कर रहा है। फसल खराबे का मुआवजा दिलाने के लिए पटवारी से रिपोर्ट ली जाती है। इसी रिपोर्ट की एवज में 9 हजार रुपए की डिमांड की गई। पुलिस ने एडिशनल एसपी महावीर शर्मा के निर्देशन में डीएसपी महेश श्रीमाली की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। शिकायतकर्ता ने बीकानेर एसीबी ऑफिस को इस मामले में शिकायत की पुष्टि तीन मार्च को हुई।
एसीबी को जब लगा कि शिकायत सही है
और रिश्वत मांगी गई है। मंगलवार को ट्रेप की कार्रवाई की गई। इस दौरान जब शिकायतकर्ता ने रुपए दिए तो एसीबी टीम को इशारा कर दिया। इसके बाद मौके पर पहंची टीम ने उसे दबोच लिया।