Tp न्यूज। बीकानेर फायर वर्क्स एसोशियेशन। सरकार के आतिशबाजी के खिलाफ निर्णय का करेगी पुरजोर विरोध। बीकानेर फायर वर्क्स एसोशियेशन की कार्यकारिणी की आपात बैठक का आयोजन अध्यक्ष लूणकरण सेठिया की अध्यक्षता में किया गया। बीकानेर फायर वर्क्स एसोशियेशन के सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कल से जो पटाखा बिक्री पर रोक लगाई गई है वो न्यायोचित नहीं है बैठक में सहमत निर्णय लिया गया कि कल से बीकानेर जिले के समस्त आतिशबाजी व्यवसायी जिलाधीश कार्यालय के सामने अनिश्चितकाल के लिए धरना देंगे व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपेंगे और ज्ञापन के माध्यम से पटाखा बिक्री पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग करेंगे | अध्यक्ष सेत्जिया ने बताया कि राजस्थान में पटाखा व्यवसाय से लाखों लोगों की रोजी रोटी का अस्तित्व खतरे में आ गया है और यह भी कहा कि केवल पटाखा ही प्रदूष्ण करता है यह न्यायसंगत नहीं है बैठक में बनवारीलाल अग्रवाल, नरेंद्र खत्री, गुरदीप शर्मा, भंवरलाल व्यास, ओम सोनगरा, दीपक कोडा, भानू शर्मा, हरीश देवड़ा, कमल गहलोत उपस्थित हुए गुरदीप शर्मा ने व्यापारियों का आभार जताते हुए अपील की कि हम सभी को एकजुट होकर अपनी रोजी रोटी के लिए लड़ना पडेगा।