



Thar पोस्ट। राजस्थान में जासूसी गतिविधियां भी बढ़ रही है। बीकानेर के बाद अब पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया है, जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया है. आरोपी जासूस का नाम पठान खान, उम्र 40 साल बताई जा रही है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से आर्मी एरिया के फोटो और वीडियो लेकर पाकिस्तान भेजता था. आरोपी पठान के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं. फिलहाल, उसे हिरासत में लेने के बाद सीआईडी, आईबी समेत कई सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.

जैसलमेर का बॉर्डर पाकिस्तान से लगता है
जैसलमेर का बॉर्डर पाकिस्तान की सीमा से लगता है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर यहां हमेशा सुरक्षाबल एक्टिव रहते हैं. जैसलमेर और बाड़मेर से लगती पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की वजह से यहां ड्रोन थ्रेट और हथियार तस्करी आदि की आशंका हमेशा बनी रहती है. इसके चलते आर्मी और बीएसएफ यहां हमेशा सक्रिय रहती है. यही वजह है कि जैसलमेर को जासूसी का केंद्र बनाने की कोशिश हमेशा से चलती रही है।
बीकानेर में मिला था एक जासूस
बीकानेर में भी एक रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसी ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला था कि वह महाजन रेलवे स्टेशन पर पॉइंटमैन की जिम्मेदारी संभालता है।