ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 25 नहरी क्षेत्र में पकड़ा जासूस, पाकिस्तान भेज रहा था गुप्त जानकारी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान में जासूसी गतिविधियां भी बढ़ रही है। बीकानेर के बाद अब पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार किया है, जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया है. आरोपी जासूस का नाम पठान खान, उम्र 40 साल बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वह लंबे समय से आर्मी एरिया के फोटो और वीडियो लेकर पाकिस्तान भेजता था. आरोपी पठान के रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं. फिलहाल, उसे हिरासत में लेने के बाद सीआईडी, आईबी समेत कई सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.

img 20250327 0953326138715554314575511 नहरी क्षेत्र में पकड़ा जासूस, पाकिस्तान भेज रहा था गुप्त जानकारी Bikaner Local News Portal राजस्थान

जैसलमेर का बॉर्डर पाकिस्तान से लगता है

जैसलमेर का बॉर्डर पाकिस्तान की सीमा से लगता है, इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर यहां हमेशा सुरक्षाबल एक्टिव रहते हैं. जैसलमेर और बाड़मेर से लगती पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की वजह से यहां ड्रोन थ्रेट और हथियार तस्करी आदि की आशंका हमेशा बनी रहती है. इसके चलते आर्मी और बीएसएफ यहां हमेशा सक्रिय रहती है. यही वजह है कि जैसलमेर को जासूसी का केंद्र बनाने की कोशिश हमेशा से चलती रही है।

बीकानेर में मिला था एक जासूस
बीकानेर में भी एक रेलवे स्टेशन पर तैनात कर्मी को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसी ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला था कि वह महाजन रेलवे स्टेशन पर पॉइंटमैन की जिम्मेदारी संभालता है।


Share This News