ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 5 पाकिस्तान की युवती बनी राजस्थान की बहू, पूर्व में भी हुए है रिश्ते Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। एक बार फिर पाकिस्तान के उमरकोट से ताल्लकु रखने वाले राजपूत परिवार का विवाह राजस्थान में हुआ है। इस परिवार की बेटी नीतूराज का विवाह हनुमानगढ़ के पीलीबंगा तहसील के चक 24 एसटीजी के उदयवीर सिंह शेखावत से हुआ है। राणा हमीर सिंह की रियासत से पाकिस्तान के शिवदान सिंह सोढा के परिवार का ताल्लुक है। भारत -पाक के बीच तनाव से जुड़ी खबरों के बीच दिलों के रिश्ते की तस्वीर की चर्चा देशभर में है।

img 20241214 090203472590629315838653 पाकिस्तान की युवती बनी राजस्थान की बहू, पूर्व में भी हुए है रिश्ते Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

दिलो को जोड़ने वाली यह शादी 11 दिसंबर को जयपुर में केसर बाग मैरिज गार्डन में हुई तथा पीलीबंगा में शुक्रवार शाम को रिसेप्शन हुआ। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सोनगढ़ ठिकाने की बेटी के साथ 50 महिला-पुरुषों को शादी में शिरकत करने की अनुमति मिली थी। शादी से जुड़ी सारी रस्म जयपुर और हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में हुई है। जयपुर में विवाह समारोह के बाद पीलीबंगा में रिसेप्शन हुआ। अगले कुछ दिनों में शेखावत परिवार पाकिस्तान जाएगा।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत का राजस्थान से गहरा ताल्लुक रहा है। पूर्व रियासतों की रिश्तेदारियां सरहद पार पाकिस्तान में दशकों से हैं। देश के बंटवारे से पहले इन रियासतों में शादी विवाह के संबंध आम थे, लेकिन आजादी के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच बरसों बाद यह विवाह हुआ है। बटवारे के बाद बड़ी संख्या में लोग सिंध से राजस्थान व यहां से पाकिस्तान चले गए थे।


Share This News