Thar पोस्ट, न्यूज नई दिल्ली। बीकानेर के पड़ोस और बॉर्डर के देश पाकिस्तान में नशीले पदार्थ भेजेने व लाने की फिराक में विश्व के नामचीन सरगना लगे रहते हैं। केरल में एनसीबी और नौसेना की संयुक्त टीम ने 1200 करोड़ रुपये कीमत की 200 किलो हेरोइन को जब्त किया है। हेरोइन का इतना बड़ा जखीरा एक ईरानी जहाज से मिला है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस जहाज को अफगानिस्तान से पाकिस्तान पहुंचाया जाना था। खेप का कुछ हिस्सा भारत और श्रीलंका में बेचा जाना था। जहाज से 6 ईरानी लोग भी पकड़े गए हैं। इस बारे में सूत्रों का कहना है कि इस बड़ी तस्करी के पीछे पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क का हाथ हो सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, हेरोइन की पैकेजिंग में स्कॉर्पियन के अलावा ड्रैगन सील के निशान भी मिले हैं। जानकारी में रहे कि पाकिस्तान से हेरोइन को भारत भेजेने के प्रयास में आये दिन गंगानगर, बीकानेर आदि जिलों में लोग पकड़े जाते हैं।