ताजा खबरे
IMG 20230829 WA0281 राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में मूंधड़ा एवं पचीसिया का होगा सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़। शिक्षा के क्षेत्र में दानदाताओं द्वारा विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के भौतिक विकास एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करवाकर दिए सहयोग हेतु श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री कन्हैया लाल मूंधड़ा एवं ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया का 11 सितंबर को जयपुर में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मान होगा । मूंधड़ा ट्रस्ट की ओर से यह सम्मान कन्हैयालाल मूंधड़ा के अनुज श्रीकिशन मूंधड़ा की ओर से ग्रहण किया जाएगा । यह समारोह बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित किया जाएगा । यह सम्मान बीकानेर जिले के 118 विद्युतविहीन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन करवाने हेतु 1 करोड़ 54 लाख रुपये के दिये सहयोग, विद्यालय भवन निर्माण, अतिरिक्त निर्माण, भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने में सहयोग एवं दानदाताओं को प्रेरित करने की श्रृंखला में शिक्षा विभाग द्वारा दिया जा रहा है ।


Share This News