ताजा खबरे
IMG 20220724 181108 श्री ओसवाल डागा बंधु महासंघ का 9 वां अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन 8-9 अक्टूबर को Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। श्री ओसवाल डागा बंधु महासंघ का 9 वां अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 8-9 अक्टूबर 2022 को नाडोल पाली स्थित आशापुरा माता मंदिर में होना तय हुआ है। अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री व अधिवेशन के लिए मनोनीत संयोजक बीकानेर निवासी सुरेंद्र डागा ने बताया कि अधिवेशन में देश, विदेश के सभी डागा परिवारों को आमंत्रित किया गया है। डागा ने बताया कि समाज की प्रतिभाओं, विभिन्न पदों पर आसीन व्यक्तित्व एवं तपस्वियों का अभिनंदन किया जाएगा। साथ ही आगामी 3 वर्ष के लिए नए अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। भक्ति, संगीत, परिचय सम्मेलन एवं विभिन्न प्रकार के झांकियों से सुसज्जित इस अधिवेशन में कई कार्यक्रम सम्मिलित किए जाएंगे। बीकानेर से भी कई डागा परिवार इस अधिवेशन में शरीक होने नाडोल पाली पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि देश और विदेश के करीब 200 परिवार इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आते हैं। अधिवेशन को सफल बनाने हेतू विभिन्न समितियों का गठन करके अलग-अलग विभाग सौंपे गए हैं। बीकानेर संभाग से भी डागा परिवार इस अधिवेशन में पहुंचेंगे l
अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य डागा गोत्र के वी क्लास एवं उनका रहेगा वर्तमान अध्यक्ष श्री गौतम चंदा ने बताया कि प्रतिवर्ष अलग-अलग छात्रों में यह अधिवेशन नागा गोत्र के आर्थिक स्थिति से निम्न वर्ग के छात्र-छात्राओं के शिक्षण , चिकित्सा आदि व्यवस्थाओं पर हमारा यह संगठन गत 13 वर्ष से कार्य कर रहा है l


Share This News