Thar पोस्ट, न्यूज। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान नारी कांट्रेक्टर का 60 साल बाद फिर से आपरेशन किया गया है। क्रिकेटर नारी के साथ 60 साल पहले क्रिकेट के मैदान पर एक खतरनाक हादसा हो गया था। यह उस दौर की बात है जब वेस्टइंडीज के खतरनाक गेंदबाजों की तूती बोलती थी। इन लंबे गेंदबाजों के जलवों से विश्व के बल्लेबाज घबराते थे। बाद में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने यह तिलिस्म तोड़ा। एक टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज चार्ली ग्रिफ़िथ की एक खतरनाक बाउंसर भारतीय बल्लेबाज सिर पर लग गई थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत ही मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था। कॉन्ट्रैक्टर के सिर के पिछले हिस्से पर लगी , जिससे उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था. तब यह हादसा इतना भयंकर था कि भारतीय पूर्व बल्लेबाज के सिर की सर्जरी की गई और ऑपरेशन कर उनके सिर में प्लेट डाली गई. अब 60 साल के बाद डॉक्टरों के सुझाव पर नारी कॉन्ट्रैक्टर के सिर पर लगा हुआ प्लेट अब ऑपरेशन कर निकाल दिया गया था. नारी कॉन्ट्रैक्टर के बेटे होशदार ने इस बारे में कहा कि, ‘प्लेट के ऊपर की त्वचा बिखर रही थी. इसके बाद डॉक्टरों ने प्लेट को हटाने की सलाह दी थी. मेरा परिवार थोड़ा टेंशन में था जो आमतौर पर होता है। खैर ऑपरेशन सफल रहा और जल्द ही वे ठीक होगे। साभार।