ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 2 पुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्त Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिला पुलिस की ओर से एक से सात अप्रेल तक चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लैश आउट के अनेक थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर अवैध मादक पदार्थ,अवैध हथियार रखने वालों को धर दबोचा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में दो जगह दबिश दी गई। जिसमें एक आरोपी पकड़ा है। जबकि एक नाबालिग को निरूद्व किया है। थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए रेलवे ग्राउंड राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेलवे वर्कशॉप के पास से आरोपी 21 साल के सर्वोदय बस्ती निवासी साहिल जैदी पुत्र शहनाज अख्तर को एक देसी कट्टा 6 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं दूसरी कार्रवाई में ओवरब्रिज पूगल रोड पर एक किशोर के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 14 कारतूस व 1 खाली केश जप्त कर और नाबालिक को निरुद्ध किया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार,हैड कानि लाखाराम,कानि छगनलाल,काशीराम,भंवरलाल,पंकज,भूरसिंह शामिल है।

सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी बाणियों का मोहल्ला उदयरामसर निवासी 32 वर्षीय सदाम हुसैन है। जिसके पास से 4.73 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की है। सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह की अगुवाई में कानि राकेश विश्नोई, अभिषेक, बाबूसिंह, मनोज कुमार ने कार्यवाही की है। इसमें अभिषेक व बाबूसिंह की विशेष भूमिका रही। ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत सदर थाना पुलिस की इस माह में दूसरी कार्रवाई है। एक अप्रेल को भी 19.53 ग्राम अवैध एमडी सहित दो आरोपियों रामनिवास गोदारा व रामनिवास शर्मा को गिरफ्तार किया था।


Share This News