Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र के सुदर्शना नगर के एक युवक के साथ ऑनलाइन कमाने के चक्कर में पांच लाख रुपए की ठगी हो गई। इस बारे में दीपक कपूर ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी पीड़ित का कहना है कि मोबाइल पर एक दिन अनजान व्यक्ति का व्हाट्सएप मैसेज आया।
व्हाट्सएप मैसेज में व्यक्ति ने कहा कि यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कर 50 रुपए रोजाना काम सकते हो। जिसके चलते लगातार कई बार में ठगने उनके खाते से 4 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए तथा क्रिप्टोकरंसी एप पर 4 लाख 80 हजार रूपए डालने के बाद में विड्रो नहीं हुए, तब रुपए ट्रांसफर होने के बाद जब प्रार्थी ने अपने अकाउंट देखा तो उसे लगा कि उसके साथ धोखाधडी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।