ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 10 बीकानेर में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से युवक घायल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। जानलेवा चाइनीज मांझे पर कार्रवाई नहीं होने से लोग ज़ख्मी हो रहे हैं।   बीकानेर के चौंखुटी पुलिया पर एक युवा लकी आचार्य बाइक सवार होकर जा रहा था कि चाइनीज मांझा उसके गले से लिपट गया जिस कारण लकी आचार्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मांझे के कारण गर्दन पर लंबा कट लग गया।
मांझे की कट लगने से काफी खून बह गया। इसके अलावा कान, नाक और हाथों में भी मांझे के कारण कट गए।

इस दौरान आसपास के लोग उसे पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां पर समय पर इलाज नहीं मिला। परिजन पास ही एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उसका उसका इलाज किया।


Share This News