ताजा खबरे
बुधवार को आएंगे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री** कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा कल बीकानेर मेंबीकानेर बार शतरंज: श्री गोपाल आचार्य स्मृति अधिवक्ता शतरंज प्रतियोगिताजिला कलेक्टर ने देर शाम किया रैन बसेरों और अन्नपूर्णा रसोइयों का आकस्मिक निरीक्षण26 दिसम्बर को होगा बीकानेर बंदराज्य स्तरीय 14 वीं सीनियर स्टेट पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में 26 सेमहाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में एसीबी ने लाखों रुपये किए बरामददेश-विदेश की खास खबरें, विदेश मंत्री आज अमेरिका के दौरे परकांग्रेस का बीकानेर में सम्मान पैदल मार्च आज सुबह 11.30 बजेमहान गायक मोहम्मद रफी की जन्म शताब्दी कार्यक्रम आज सुबह यहाँदेर शाम जयपुर अजमेर हाईवे पर हादसा, 10 घायल
IMG 20241223 WA0210 scaled मुख्यमंत्री ने 'जन कल्याण को समर्पित एक वर्ष' पुस्तिका का किया विमोचन Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर ‘जन कल्याण को समर्पित एक वर्ष’ विषयक पुस्तिका का विमोचन किया। पुस्तिका में बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास द्वारा गत एक वर्ष में किए गए प्रमुख कार्यों, उपलब्धियों तथा कार्यक्रमों का संकलन किया गया है।

विधायक श्री व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने इसकी सराहना की और कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याण और सर्वांगीण विकास के ध्येय को ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है। आमजन के विश्वास पर खरा उतरना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में बीकानेर में भी रोजगार मेले जैसे महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं, जो आमजन के लिए लाभदायक साबित हुए।

विधायक श्री व्यास ने बताया कि पुस्तिका में विधायक सेवा केंद्र की गतिविधियों, रोजगार मेलों, मेरी मातृभूमि मेरी जिम्मेदारी, विधायक आपके द्वार के तहत जनसुनवाई, विधायक निधि से की गई विभिन्न अभिशंसाओं, बीकानेर को राज्य सरकार की ओर से मिली ऐतिहासिक सौगातों, जिला अस्पताल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों आदि को संकलित किया गया है। पुस्तिका में नगर विकास न्यास और नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्र में किए गए कार्यों, स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के कार्यों सहित विधानसभा में उठाए गए विभिन्न विषयों को सम्मिलित किया गया है।

बीकानेर विकास प्राधिकरण की अधिसूचना के लिए जताया आभार
विधायक ने बीकानेर विकास प्राधिकरण की अधिसूचना जारी करने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। विधायक ने कहा कि बीडीए की घोषणा के बाद इसकी अधिसूचना जारी करना बीकानेर के लिए बड़ी सौगात है। आने वाले समय में यह बीकानेर के विकास को नए आयाम देगा। उन्होंने शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की।


Share This News