ताजा खबरे
पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की तबीयत नासाज़, हॉस्पिटल में भर्तीहेडलाइंस न्यूज़ : ख़ास खबरों पर नज़रमौसम बदलेगा, राहत मिलेगी गर्मी सेसड़क हादसे में युवक की मौत, अन्य घायलकांग्रेस मंडल अध्यक्षों के साथ जिला अध्यक्ष ने ली बैठकजिला अस्पताल में पत्रकारों के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर : विधायक जेठानंद व्यास ने किया उद्घाटनजोड़बीड़ में ही बनेगा बीडीए कार्यालय, ड्राई पोर्ट के लिए जोड़बीड़ आवासीय योजना के समीप 17 हैक्टेयर भूमि आवंटन के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदनमहिला कल्याण मंडल ने मनाया ऑटिज्म जागरूकता सप्ताहबिजली बंद रहेगी, ये है इलाकेराजनैतिक द्वेषता से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में किया परिसीमन :- पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी
IMG 20230527 154542 65 बीकानेर में विदेशी पर्यटक की मौत Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में पोलैंड से भारत घूमने आए एक पर्यटक मौत हो गई। हार्ट अटैक के कारण मौत की आशंका जताई गई है। पौलेंड से 28 पर्यटकों का दल 13 नवंबर को भारत घूमने आया था। दिल्ली, आगरा, जयपुर के बाद 19 नवंबर को पर्यटक बीकानेर पहुंचे और यहां लालगढ़ पैलेस में रुके थे। सोमवार को सुबह कार्डिस याकूब विक्टर की अचानक तबीयत बिगड़ी। उसकी पत्नी और अन्य साथी इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल ले गए जहां उसकी मृत्यु हो गई। शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। ट्रैवल एजेंसी के प्रतिनिधि मयूर मांगलिया की ओर से बीछवाल थाना पुलिस को रिपोर्ट दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी भी उसके साथ आई है। उनकी ओर से शव को पौलेंड ले जाने की कार्रवाई की जा रही है। बीछवाल थाना पुलिस के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चलेगा। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है। इस संबंध में कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है। इसके बाद शव को पोलैंड भेज दिया जाएगा।


Share This News