ताजा खबरे
IMG 20231230 190741 मनोकामना पूरी होने पर रेंगते हुए कोडमदेसर भैरूजी मंदिर पहुँचे Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के कोडमदेसर भैरूनाथ बाबा के दरबार मे भक्तों का तांता लगा रहता है। सुशील माली ने बताया कि बीकानेर का एक अनूठा भक्त राजा ओझा अपने आराध्यदेव भैरूनाथ बाबा के दरबार में पेट के बल रेंगते हुए पहुंचे। भैरूनाथ बाबा के लिए इन्होंने मनोकामना की थी भैरूनाथ बाबा से पश्चिम विधान सभा सीट से अगर जेठानंद जी व्यास जीत जाएंगे तो वो कोडमदेसर भैरूनाथ बाबा के दंडवत प्रणाम करते हुए आयेंगे और उनकी मनोकामना पूरी हुई और वो दंडवत करते हुए कोडमदेसर भैरूनाथ बाबा के जा रहे है रास्ते में जेठानंद जी व्यास खुद राजा ओझा से मिलने पहुंचे। भैरूनाथ बाबा ने चाहा तो वो 31 तारिख की रात को बाबा भैरूनाथ के दरबार पहुंच जाएंगे।


Share This News