ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान में यह जिला ठिठुराडूंगर कॉलेज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथखास खबर : एक नज़र Headlinesबीकानेर के इस स्पा सेन्टर में कार्रवाई, युवती व युवकों को दबोचाडॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहणबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहितबीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स पदाधिकारियों ने देखी आर्ट गैलेरी ** संयुक्त आयुक्त से इन्होंने की वार्ताएमएम राजकीय सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह रिदमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में वार्षिक उत्सव मनायापीबीएम अस्पताल में नवनिर्मित सर्जिकल ऑनकॉलोजी विंग का लोकार्पण 26 को
IMG 20230527 154542 18 बीकानेर : विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक जने की मौत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में बीती रात 11 केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक जने की मौत हो गई। यह हादसा काम करते वक्त हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक मामला श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के डेलवा गांव की रोही का है। जहां निजी विद्युतकर्मी के रूप में काम करने वाला जैसलसर गांव निवासी मुश्ताक मंगलवार रात को तकरीबन आठ बजे खम्भे पर चढक़र काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि लाधडिय़ा को जोडऩे वाली विद्युत लाइन चालू थी। काम करते वक्त वह विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो घंटे तक विद्युतकर्मी का शव लटकता रहा। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया।


Share This News