Thar पोस्ट, न्यूज़। बीकानेर की बीछवाल थाना पुलिस ने लाखों रुपए की नकदी सहित युवक को गिरफ्तार किया है। आइपीएस रमेश के निर्देशन में हुई इस कारवाई में पुलिस टीम ने करीब 57 लाख रुपये नकदी सहित एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये संदिग्ध युवक के मोबाइल में हवाला का बड़ा हिसाब भी मिला है। वंही इस कारवाई की सुचना आयकर विभाग को भी दी गई है। फ़िलहाल पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है। वंही युवक के मोबाइल में हवाला के मिले हिसाब और इससे जुड़े हवाला कारोबारियों की सूची पुलिस द्वारा बनाई जा रही है। ल बीते एक सप्ताह में यह बीकानेर पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। जंहा पहले सदर पुलिस और DST ने 9 लाख उसके बाद नयाशहर पुलिस व DST ने 60.50 लाख के साथ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया था।