Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर के गंगाशहर के पोस्ट ऑफिस के पास 68 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह 4 बजे की घटना की सूचना मिलने ही कोटगेट थाना पुलिस और ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचें और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक का नाम मूलचंद पुत्र साँवरलाल है। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोएब, हाजी ज़ाकिर, हाजी नसीम और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, मो जुनैद ख़ान, मो सतार, रमज़ान उपस्थिति रहे।