Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है। सोने के गहनें दिखाकर नकली आभूषण थमाने वाले शातिर ठग को जेएनवीसी पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार सीकवाडा जालोर निवासी दिनेश कुमार पुत्र अर्जुन कुमार सोलंकी पहले घरों की रेकी करता था। इसके बाद असली गहनें दिखाकर लोगों को नकली आभूषण कम क़ीमत पर देकर फरार हो जाता था। पुलिस को मिली शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित की।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तफ्तीश कर आरोपी को आज अरेस्ट कर लिया।