Thar पोस्ट न्यूज। महज एक सप्ताह के भीतर ही दो बड़े विमान हादसों ने लोगों को हैरत में डाल दिया है। आवागमन के साधनों में हवाई यात्रा को सबसे सुरक्षित माना जाता है। दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरेशनल एयरपोर्ट पर एक विमान के लैडिंग के दौरान हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेजू एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 85 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लैंडिंग के वक्त यह विमान रनवे पर फिसल गया और एयपोर्ट की फेंसिंग से जा टकराया। इस विमान हादसे का एक वीडियो वायरल हुआ है जो दिल को दहलानेवाला है। जेजू एयर का यह विमान एयरपोर्ट पर रेंग रहा है। यह विमान रेंगते हुए एयरपोर्ट की फेंसिंग से जा टकराया और धमाके के साथ आग के गोलों में बदल गया।