ताजा खबरे
IMG 20241126 095952 बीकानेर के व्यस्ततम बाजार में कपड़े की थैले की मशीन शुरू Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में तीसरी क्लॉथ वेंडिंग मशीन का हुआ शुभारम्भ, कलक्टर ने कहा स्वच्छ बीकानेर में रोटरी क्लब बीकानेर आध्या का प्रयास सराहनीय* बीकानेर भुजिया भंडार पर स्थापित हुई क्लॉथ वेंडिंग मशीन* बीकानेर शहर को स्वच्छ बनाने में रोटरी क्लब आध्या का कपड़े के थैले उपलब्ध करवाने का प्रयास काफी सराहनीय है। इससे पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा के साथ ही पॉलीथीन के उपयोग से सड़कों, नालियों में फैलने वाली गंदगी, पशुओं द्वारा उन्हें निगल लेने से होने वाले नुकसान से काफी बचाव होगा। यह बात जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने सट्टा बाजार स्थित बीकानेर भुजिया भंडार पर रोटरी क्लब आध्या द्वारा स्थापित क्लॉथ बैग वैंडिंग मशीन के शुभारम्भ अवसर पर कही।

कलक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि यह प्रयोग सफल होता है तो बीकानेर में अन्य स्थानों पर भी ऐसी मशीन स्थापित कर स्वच्छ बीकानेर की ओर महत्वपूर्ण कदम होगा। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद ने बताया कि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि व जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने 10 रुपए का सिक्का डालकर थैला प्राप्त करते हुए शुभारम्भ किया। अध्यक्ष डीपी पचीसिया ने शुभारम्भ अवसर पर कहा कि रोटरी क्लब आध्या ने अब तक तीन मशीनें स्थापित की है जिससे लगभग 300 थैले निकाले जा सकेंगे। पचीसिया ने कहा कि 300 थैलों का उपयोग यदि होता है तो यह निश्चित है कि करीब 500-600 पॉलीथिन का उपयोग होने से बचा है। यदि इतनी बड़ी संख्या में पॉलीथिन का उपयोग रुकता है तो शहर को स्वच्छ बनाने में आध्या का बड़ा योगदान साबित होगा।

बीकानेर भुजिया भंडार के विनीत अग्रवाल और मोनिका अग्रवाल ने इसे स्वच्छ भारत मिशन में एक सराहनीय कदम बताया। सचिव तनु मेहता ने बताया कि बीकानेर भुजिया भंडार द्वारा इस मशीन की बिजली का खर्च वहन किया जाएगा। शुभारम्भ अवसर पर अनुराधा चांडक, कुसुम बोथरा, श्यामा सिंघी, डायमंड नौलखा, स्नेहा अग्रवाल, शीला सांखला, एजी. निशिता सुराना, पीडीजी अरुणप्रकाश गुप्ता, पीडीजी राजेश चूरा, पीडीजी अनिल महेश्वरी, वरिष्ठ रोटेरियन शशिमोहन मूंधड़ा आदि उपस्थित रहे।

*जल्द शुरू होगा स्कैनर…*
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने शुभारम्भ अवसर पर मशीन का अवलोकन किया और इसमें 10 रुपए के सिक्के के अलावा क्यूआर कोड स्कैनर का सुझाव भी दिया। इस सुझाव पर आध्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद ने इसे लगभग 10-15 दिन में शुरू करवाने की बात कही। यानि तीनों मशीनों पर क्यूआर कोड स्कैनर लगने से 10 रुपए के सिक्के की भी जरुरत नहीं रहेगी और ऑनलाइन 10 रुपए जमा हो सकेंगे।

बनेंगे थैले, महिलाओं को मिलेगा रोजगार*
रोटरी क्लब आद्या की अध्यक्ष प्रियंका बैद ने बताया कि ‘क्लॉथ बैग वैडिंग मशीनÓ पूर्णतया कम्प्यूटराइज्ड मशीन है। इस मशीन की लागत करीब 39 हजार रुपए की आई है। मशीन के ऊपर डिस्प्ले बोर्ड लगा है, मशीन के दायें तरफ कॉइन बॉक्स में दस का सिक्का डालने पर बांयी और बने बॉक्स से कपड़े का फोल्डिंग बैग बाहर आ जाएगा। इस मशीन में एक बार में सौ थैले उपलब्ध रहेंगे। जिनकी नियमित मॉनिटरिंग कर समय-समय पर थैले भरे जाएंगे। अध्यक्ष प्रियंका बैद ने बताया कि फिलहाल मशीन के साथ ही थैले उपलब्ध हुए हैं। अब जल्द ही संस्था द्वारा महिलाओं को मैटेरियल उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि अच्छी क्वालिटी व बड़े साइज के थैले भी मिल सके। इससे बीकानेर की महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि गत दो दिन पहले 23 नवम्बर को सादुल स्कूल व गंगाशहर बाजार में मशीनें स्थापित की गई थी, जिनमें से लगभग 50 से अधिक थैले लोगों ने निकाले।


Share This News