Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में नशे के विरोध में लोग जाग रहे हैं। पुलिस प्रशासन भी नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ रेंज पुलिस की ओर से चलाएं जा रहे अभियान के तहत 24 घंटे में जिला पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रूपये की हेरोइन के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। बीकानेर के खाजूवाला थाना पुलिस की टीम ने डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण की सूचना पर गश्त के दौरान 980 ग्राम हीरोइन सहित एक जने को पकड़ा है। इस हीरोइन की कीमत 6 करोड रुपए की जा रही है।
थाना अधिकारी बलवंत कुमार ने बताया कि इस मामले में 10 बीडी निवासी हरजिंदर सिंह पुत्र जोध सिंह जट सिख को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण का अनुसंधान छतरगढ़ थानाधिकारी भजन लाल को सौंपी हैं। खाजूवाला पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक श्रवण कुमार, बेगाराम, विक्रम पाल तथा राहुल इत्यादि साथ रहे।
शनिवार देर शाम को जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 5 किलो 200 ग्राम अफीम के साथ दो जनों को पकड़ा है। छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल और रेंज पुलिस की स्पेशल टीम प्रभारी नवनीत सिंह की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई अशोक विश्नोई व राजूराम को गिरफ्तार किया है। ये दोनों कार में यह अफीम अनूपगढ़ सप्लाई करने जा रहे थे।