



Thar पोस्ट। बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत् के खेतोलाई में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार 24 मार्च की रात सुनीता पत्नी रोशन, निवासी मोरजेड, पीएस संगरिया ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गई।



मृतका के पिता पप्पूराम ने अपनी बेटी की मौत के लिए उसके पति रोशन को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि रोशन द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण ही सुनीता ने आत्महत्या का कदम उठाया। इस संबंध में पुलिस ने रोशन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।