Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के हदा थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर होने से एक महिला की मौत हो गई। प्रार्थी ने मामला दर्ज कर बताया कि उसका भाई-भाभी और भतीजा मोटरसाइकिल द्वारा घर जा रहे थे इसी दौरान सड़क पर अचानक पशु आ जाने से सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे उसके भाभी को गंभीर चोटे आई जिसके इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक भंवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।