Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में नशे में धुत्त शराबियों ने महिला की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी। मामला नोखा थाने के
रायसर गांव में देर रात का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में बनी दुकान में बैठी अबोध बालिका से शराब के नशे में धुत्त कुछ लोग उलझ गए। बीच बचाव करने आए पूनमाराम नायक और उसकी पत्नी श्रवणी देवी पर आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटना में दोनों के गंभीर चोटे आई। दोनों को देर रात अस्पताल लाया गया जहां श्रवणी देवी की मौत हो गई। श्रवणी देवी के शव को बागड़ी रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूनमाराम के बयान दर्ज किए हैं।